विकास कार्यो के लिए आजमगढ़ हमारी प्राथमिकताओं में है - केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा पूर्वांचल डिग्री कॉलेज रानी की सराय आजमगढ़ में लोक निर्माण विभाग की रु0 454.89 करोड़ की 242 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास का दीप प्रज्वलन कर किया गयाl जिसमें 128 कि0मी0 की 60 सडक परियोजनाओं का लोकार्पण जिसकी लागत रु0 242.98 करोड़, 182 किमी0 की 182 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास जिसकी लागत 211.89 करोड शामिल है l

 इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास कार्यो के लिए आजमगढ़ हमारी प्राथमिकताओं में हैl हमारी सरकार ने आजमगढ़ को महाराजा सुहेलदेव के नाम से विश्वविद्यालय दिया l हमारी सरकार गरीब से भेदभाव नहीं करती, जो योजनायें जिनके लिए बनती है, उनको उन योजनाओं का लाभ मिलता हैl  उपमुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया गया एवं पात्र लाभार्थियों को शौचालय, बिजली, आवास, गैस कनेक्शन,  आदि योजनाओं से लाभान्वित किया गया l

  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानो रु0 6000 की वार्षिक धनराशि भी दिया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया है, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बन जाने से अब लखनऊ की दूरी घट गई है l

 मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि लोकार्पण/शिलान्यास का पत्थर अपने निर्धारित स्थान पर तत्काल लगवा देंl

 तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के  हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद होने पर उप मुख्यमंत्री जी द्वारा आजमगढ़ की धरती से श्रद्धांजलि अर्पित किया गयाl

 इस अवसर पर विधायक फूलपुर पवई अरुण कांत यादव,  ध्रुव सिंह,  अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू,  प्रेम प्रकाश राय, जयनाथ सिंह, जूही श्रीवास्तव, विभा बरनवाल, पवन सिंह, राकेश, अवनीश मिश्रा, विजय नारायण शर्मा, माला द्विवेदी, दुर्ग विजय यादव, लक्ष्मण मौर्य, खंडेश्वर राय, पूर्वांचल डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पंकज मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहेl
टिप्पणियाँ
Popular posts
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र
कनाडा एवं अमेरिका से भारत में रिवर्स ब्रेन ड्रेन की सम्भावना बढ़ रही है
चित्र