मणिपुर विधानसभा चुनाव: सभी 60 सीटों पर लड़ेगी भाजपा, लिस्ट जारी

इम्फाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. 60 निर्वाचन सीटों वाले मणिपुर में बीजेपी अकेले मैदान में है और सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को बीजेपी ने हिंगांग से प्रत्याशी बनाया है. मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा.

भाजपा ने 2 उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सबको फिर से टिकट दिया गया है, जिसमें 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, 3 रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी, 3 महिलाओं और युवाओं को उम्मीदवार बनाया. बीजेपी के मणिपुर चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने मणिपुर में विकास की वैकल्पिक राजनीतिक धारा को आगे बढ़ाया है और आने वाले समय में भी हम सुशासन के आधार पर वोट के लिए लोगों के सामने जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एन बीरेन सिंह ने एक सफल सरकार को चलाया है, हमें विश्वास है कि बीजोपी जो सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है आने वाले चुनाव में दो तिहाई बहुमत लेकर पुन: सरकार बनाएगी.उन्होंने बताया कि बहुत सारे रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी इस लिस्ट में शामिल किया गया है और लोकसभा सचिवालय से रिटायर हुए एक अधिकारी भी चुनाव लड़ेंगे. वहीं, मणिपुर खेल के लिए जाना जाता है और 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल हैं. युवाओं को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है. साथ ही साथ अनुभव को भी आधार बनाया है.’

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र