अखिलेश ने करहल से किया नामांकन, कहा- निगेटिव पॉलिटिक्स करने वालों को हराएंगे

 

करहल: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज करहल विधानसभा सीट से नामांकन किया. उन्होंने कहा कि नेताजी और सपा का मैनपुरी से पुराना रिश्ता है. निगेटिव पॉलिटिक्स करने वालों को हराएंगे. मैनपुरी का चुनाव, मैं जनता पर छोड़ता हूं. सपा विकास, खुशहाली और तरक्की करेगी.

इससे पहले अखिलेश यादव ने समाजवादी रथ की एक फोटो ट्वीट कर लिखा ये नॉमिनेशन एक मिशन है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा! आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें. नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी! जय हिन्द! बता दें कि अखिलेश यादव के साथ प्रोफेसर राम गोपाल यादव मैनपुरी पहुंचे और शिवपाल यादव भी सैफई से नामांकन की तैयारी के लिए निकल पड़े हैं.

अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव लडऩे जा रहे हैं. अखिलेश इस समय आजमगढ़ से सांसद हैं. करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी का सात बार कब्जा रहा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर के बावजूद सपा उम्मीदवार सोबरन यादव को एक लाख से ज्यादा वोट मिले थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेम शाक्य को 38 हजार से ज्यादा मतों से हराया था. करीब 20 साल पहले 2002 में आखिरी बार भाजपा इस सीट से जीती थी. उस वक्त सोबरन यादव भाजपा के उम्मीदवार थे.

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र