बदायूं : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखें जितना पास आती जा रही है, सियासी गलियारों में फेर-बदल काफी तेजी से होने लगी है. ऐसे में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के अनुसार, बदायूं जिले के बिल्सी से भाजपा विधायक राधाकृष्ण शर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी के प्रदेेश मुख्यालय में बदायूं के बिल्सी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राधा कृष्ण शर्मा को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि बदायूं को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. भारतीय जनता पार्टी से बदायूं के बिल्सी में 1993 के बाद पहली बार 2017 में जीत दर्ज की थी और आरके शर्मा यहां विधायक चुने गए थे.