लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में लखनऊ की छह सीटों के साथ ही उन्नाव की बांगरमऊ, रायबरेली की बछरावां, सुलतानपुर की इसौली और बांदा की बबेरू सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है
इसके साथ ही सपा ने लखनऊ के टिकट घोषित कर दिए हैं. राजधानी की बीकेटी विधानसभा से गोमती यादव को टिकट दिया गया है, जबकि लखनऊ पश्चिम से अरमान खान को टिकट मिला है. सपा ने कुल 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. पूजा शुक्ला को लखनऊ उत्तर से सपा का प्रत्याशी बनाया है, वहीं अनुराग भदौरिया को लखनऊ पूर्व से सपा प्रत्याशी बनाया गया है.