हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर-दफ्तर पर आईटी रेड

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. आयकर विभाग मुंजाल के साथ-साथ कंपनी के अन्य शीर्ष अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी कर रहा है. छापे की यह कार्रवाई गुरुग्राम, दिल्ली और अन्य शहरों में स्थित परिसरों पर की जा रही है.

वित्तीय गड़बड़ी का आरोप

मुंजाल पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है. आयकर विभाग इसी को लेकर सुबह से ही छापेमारी कर रही है. हालांकि, अभी तक अधिकारिक कोई जानकारी नहीं दी गई है. देश को दोपहिया वाहन बाजार में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक है.

कंपनी का कारोबार 40 से ज्यादा देशों में फैला

हीरो मोटोकॉर्प का कारोबार दुनिया के 40 देशों में फैला है. कंपनी देश में टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग की सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी के पास वैश्विक बेंचमार्क वाले 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. इनमें से 6 भारत में हैं.

कंपनी के शेयर में गिरावट

कंपनी पर आईटी रेड की खबर के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को 12 बजे तक कंपनी के शेयर में 1.86प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही थी और यह 2,378.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस साल में अभी तक शेयर्स ने 4प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है. इसके अलावा मार्च 2021 के मुकाबले मार्च 2022 तक शेयर में 23प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है.



टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह