आने वाले सालों में उत्तर प्रदेश को नई उंचाइयों पर ले जाएंगे आदित्यनाथ-वीरेंद्र गोयल

 



हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद एक वार्ता के दौरान वीरेंद्र गोयल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ यूपी को नई उंचाइयों पर लेकर जाएंगे.उनके द्वारा राज्य के नागरिको के  हित में बहुत से नए  कार्य किये है। योगी योजना 2022 के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के नागरिको के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाओ को आरम्भ किया है। इन योजनाओ के माध्यम से राज्य के नागरिको को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे और राज्य की स्थिति में भी सुधार होगा। आगे वीरेंद्र गोयल जी ने कहा योगी आदित्यनाथ के सामने कई तरह की चुनौतियां आयी, लेकिन वह हर चुनौती को परास्त करने में सफल रहे और पार्टी की नीतियों को जनता के लिए लागू करने में सफल रहे.पांच सालों में कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ को सराहा गया. राज्य में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब अपराधी हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा था और वह पुलिस से जेल में डालने की गुहार लगा रहा था. राज्य में बड़े-बड़े माफिया जेल में डाल दिए गए, जो कभी सरकारों को परोक्ष तौर पर चलाते थे. योगी आदित्यनाथ की अपराधियों को लेकर बनी सख्त छवि ने उन्हें कुशल प्रशासक के तौर पर स्थापित किया और राज्य की जनता ने चुनाव में उन पर विश्वास जताया और भारतीय जनता पार्टी को 255 सीटों पर जीत दिलाई.

वीरेंद्र गोयल ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री बनने के साथ ही जहां योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को जेल में डाला. वहीं सबका साथ और सबका विकास के एजेंडे पर चलते हुए राज्य में कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की. राज्य में कोरोना के दौरान हालात खराब थे और विभिन्न शहरों से राज्य में वापस आ रहे थे. इसी दौरान योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया कि राज्य सरकार लोगों को बस मुहैया कराएगी और उन्होंने लोगों को घरों तक पहुंचाया. पूरे देश में राज्य में सबसे ज्यादा जनसंख्या है और स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत कम. लेकिन उसके बावजूद राज्य में कोरोना में नियंत्रण करने में राज्य सरकार को सफलता मिली. जिसकी डब्लूएचओ समेत विश्व के कई देशों ने तारीफ की. योगी आदित्यनाथ सरकार ने जापानी इंसेफेलाइटिस से निपटने के साथ ही राज्य में सड़क नेटवर्क और बिजली की स्थिति में सुधार किया. वहीं राज्य सरकर जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ एक विधेयक लायी. जिसका विरोध दलों ने काफी विरोध किया.



टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मोदी खुद शहंशाह, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: गुजरात में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर किया पलटवार
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
रूस में दो नए काउंसलेट खोलने का ऐलान, मॉस्को में बोले मोदी- भारत का विकास देख दुनिया भी हैरान
चित्र