विधानसभा सत्र 23 से, 26 मई को पेश होगा 6 लाख करोड़ से अधिक का बजट
लखनऊ योगी सरकार 2.0 का पहला बजट आगामी 26 मई को पेश किया जाएगा। 2022-23 के बजट का आकार अब तक का सबसे बड़ा लगभग 6 लाख करोड़ का होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस नए बजट में खेती-किसानी, लाभार्थीपरक योजनाएं, युवा, रोजगार और ढांचागत सुविधाओं पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। नए बजट में भाजपा अपने चुनावी संकल्प पत्र पर ज्यादा केंद्रित करेगी।
विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, बजट सत्र के पहले दिन 23 मई को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों के समक्ष अभिभाषण पेश करेंगी। 24 व 25 मई को अभिभाषण पर चर्चा होगी। 26 मई को वित्तमंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे।
योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की भी व्यवस्था कर सकती है। इसके अलावा छुट्टा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए भी सरकार बजट में प्रावधान कर सकती है। वहीं इस बजट में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की बड़ी सौगात मिल सकती है। इसके अलावा मेगा फूड पार्क की स्थापना पर भी फोकस रहेगा ताकि कृषि उपज की मांग में स्थायी वृद्धि हो सके।
विधानसभा का कार्यक्रम
31 मई को सदन में बजट पर मतदान होगा।