वेंकटेश्वर वेलफेयर सोसाइटी जनमानस के हित की रक्षा के लिए समर्पित है -दीपक शर्मा

 

दीपक शर्मा

गाजियाबाद वेंकटेश्वर वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक दीपक शर्मा ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता के अंतर्गत बताया कि वेंकटेश्वर वेलफेयर सोसाइटी अपने निहित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूर्णता दृढ़ संकल्पित है और अपनी टीम के द्वारा सतत प्रयासरत है कि जनमानस तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाई जाए आपने कहा कि वेंकटेश्वर वेलफेयर सोसाइटी प्रारंभ से ही अपना यह लक्ष्य बनाकर रखा है कि हर गरीब तक या हर जरूरतमंद लोगों तक उसकी आवश्यकताओं को पूरा करेगा उनके दुख दर्द को बॉटेगा और उनको प्रगति के मुख्य मार्ग पर धीरे-धीरे अग्रसर करेगा आपने कहा कि सोसायटी गरीबों को खाना वितरण करने के साथ-साथ वस्त्र वितरण को निश्चित समय सारणी के अनुसार पूरा करती है और समाज में पर्यावरण और शिक्षा को लेकर प्रत्येक नागरिक को जागरूक करती चली आ रही है दीपक शर्मा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें बहुत आवश्यक है कि हम पेड़ लगाएं लेकिन उससे ज्यादा आवश्यक है हम पेड़ों का रखरखाव करें लेकिन सबसे ज्यादा आवश्यक यह है कि हम पुस्तकों का और कागजों का सदुपयोग करें दुरुपयोग ना करें अगर हम कागजों का या पुस्तकों का दुरुपयोग करेंगे तो हम पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है आपने कहा कि वेंकटेश्वर वेलफेयर सोसाइटी समय-समय पर अपने लक्ष्यों को श्रेष्ठ मानते हुए जनमानस की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उनके लिए कार्य करती चली आ रही है और भविष्य में भी और मजबूती के साथ जनमानस तक अपने उद्देश्यों को पहुंचाएगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह