गाजियाबाद वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता नरेंद्र गुप्ता उर्फ नंदी के लिए गाजियाबाद की जनता ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है कि नवंबर माह में गाजियाबाद नगर निगम के चुनाव में मेयर प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र गुप्ता चुनाव लड़े और जीतकर मेयर का पदभार ग्रहण करें तकरीबन एक दर्जन वार्ड वालों की जनता से सर्वे के दौरान यह बात सामने आई है सभी लोगों का कहना है कि पूर्व के साथ वर्तमान के जितने भी मेयर प्रत्याशियों ने आम जनता के लिए जिन जिन सुविधाओं का विश्वास दिलाया था पूरा करने के लिए उसमें से एक भी पूरा नहीं हुआ सभी ने जनता को ठगा है ऐसी स्थिति में इस बार गाजियाबाद में नरेंद्र गुप्ता उर्फ नंदी यदि मेयर प्रत्याशी के रूप में जीतकर आते हैं तो गाजियाबाद में चहुमुखी विकास संभव होगा बताते चलें कि नरेंद्र गुप्ता कई सामाजिक संगठनों के शीर्ष पद पर कार्य कर रहे हैं और अपनी दूरदर्शिता से हर वर्ग के दिक्कतों मुसीबतों मैं उनके साथ खड़े रहते हैं जनमानस की आवाज पर जब नरेंद्र गुप्ता से बात किया गया तो उन्होंने यही कहा कि अभी इस बारे में कहना जल्दबाजी होगा वक्त आने पर हम इन तमाम तथ्यों से पर्दा उठाएंगे और अगर चुनाव लड़ेंगे तो सबसे पहले यह खबर मीडिया को जाएगी