हिंदी दैनिक आज का मतदाता गणेश चतुर्थी के अवसर पर वार्ड 65 विवेकानंद नगर में देर शाम युवा मित्र मंडल सेवा सिमित, श्री जागेश्वर महादेव मंदिर व एकता क़लब द्वारा भगवान गणेश का विसर्जन किया गया, इस अवसर पर विवेकानंद नगर के सूर्य पुत्र शनि मंदिर के अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी द्वारा सभी भक्त जनों के लिए ठंडे रूह अफजा दूध व पुलाव की व्यवस्था की गई जिसका हजारों भक्त जनों ने प्रशाद का आनंद लिया, इस अवसर पर युवा मित्र मंडल सेवा सीमित के अध्यक्ष राजू भाई, रवि, रुपेश, दिनेश, सुमित, अभय, रोहित मिश्रा, अरुण नागर, विनय नागर, भूदेव सिंह, सागर धीमान, अनुज तोमर, दीपक, कृष्णा देवी, सुनील यादव, राहुल, प्रिंस, अमित, हर्षित नागर, अशोक रजक, डॉ पिंकू व जागेश्वर महादेव मंदिर के संयोजक मनोहर लाल शर्मा, कौशल शर्मा, अमन, सौरभ, मनमोहन, महेंद्र सैनी, रामू गुप्ता, तथा एकता कलब के अध्यक्ष राकेश त्यागी आदि ने श्री गणेश भगवान की प्रतिमा का बड़े धूमधाम से बैंड बाजों के साथ विसर्जन किया!
युवा मित्र मंडल सेवा सिमित, श्री जागेश्वर महादेव मंदिर व एकता क़लब द्वारा भगवान गणेश का विसर्जन किया गया