हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद आयुष्मान भारत योजना के अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर डाक्टर प्रगति त्यागी ने आयुष्मान भारत के तहत मिलने वाली सुविधाओं की चर्चा करते हुए भारत सरकार की योजना की प्रशंशा की एवं लाभार्थियों के विचार जाने एवं फीडबैक लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सी एम ओ डॉ जी पी मथुरिया ने अस्पताल में इलाज करा रहे लाभार्थियों से मिलकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य की मंगल कामना की एवं अस्पताल के आयुष्मान मित्रों से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन सभी आयुष्मान मित्रों के कार्यों की सराहना की एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
रामानुज अस्पताल के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ राजीव त्यागी ने आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर अपने स्टाफ को उनकी लगनशीलता एवं सेवा भाव के लिए बधाई दी । आयुष्मा न भारत के लाभार्थी में डॉली, कृष्णा, दीपक, पुष्पा आदि ने अस्पताल प्रबंधन एवं सभी स्टाफ के व्यवहार और इलाज के लिए सबको धन्यवाद दिया ।इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक डॉ गीता शर्मा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट कैप्टन गोपाल सिंह ,आयुष्मान मित्र खुशबू त्यागी, मधुसूदन शर्मा, आदिल सारे स्टाफ उपस्थित रहे । रामानुज अस्पताल की दूसरी इकाई एपेक्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ,शास्त्री नगर में भी आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर सभी लाभार्थियों के लिए शुभकामना संदेश दिया गया।