श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी
हिंदी दैनिक आज का मतदाता दिल्ली। शहर विधायक अतुल गर्ग के नेतृत्व में श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने माननीय पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राम लीला देखने के लिए निमन्त्रण पत्र दिया। पत्र के माध्यम से निवेदन करते हुए कहा कि श्री सुल्लामल रामलीला कमेटी द्वार पिछले 121 वर्षों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। 5 अक्टूबर दशहरे वाले दिन रावण दहन के लिए अथवा अन्य किसी भी दिन लीला देखने के लिए कमेटी आप को आमंत्रित करती है।
इस अवसर पर शहर विधायक अतुल गर्ग, अध्यक्ष वीरू बाबा, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, कार्यवाहक महामंत्री दिनेश शर्मा, संजीव मित्तल उपस्थित रहे।