गाजियाबाद नंदग्राम एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी के वार्ड 49 के पार्षद प्रत्याशी आरपी शुक्ला ने कहां की हम वार्ड 49 का संपूर्ण विकास करेंगे आज के दौर में हर नागरिक को हर आधुनिक बुनियादी सुख सुविधा मिलने का मौलिक अधिकार है ऐसी स्थिति में देखा यही जा रहा है कि वार्ड 49 के जितने भी निवासी हैं मतदाता हैं वह गाजियाबाद की विकास की शैली से बहुत पीछे हैं आरपी शुक्ला ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा कि हम अपने वार्ड में पार्क के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ नाली खड़ंजा बिजली जलभराव पर बुनियादी क्रांतिकारी परिवर्तन लाएंगे जिससे कि यहां की जनता को यह महसूस हो कि हम एक अच्छे नागरिक का जीवन जी रहे आरपी शुक्ला ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रयास यह भी होगा कि हम क्षेत्रवासियों की सहमति से कालोनियों के मुख्य आवागमन मार्ग पर एक गेट लगाएं और वहां पर गार्ड की नियुक्ति करें और सीसीटीवी कैमरा लगाएं जिससे कि सभी नागरिक के अंदर एक सुरक्षित होने की भावना पैदा हो सके अगर वार्ड 49 की जनता हमें आशीर्वाद देती है तो हमारा यह फर्ज बनता है कि हम निरंतर गति से सदैव वार्ड 49 की जनता के हर मांगों को पूरा करें और इस वार्ड को गाजियाबाद का सबसे बेहतर वार्ड बनाएं