विद्यालय का संपूर्ण विकास नगर निगम द्वारा करवाया गया जिसका आज लोकार्पण मान्य मेयर आशा शर्मा जी द्वारा किया गया

 


आज कवि नगर सी ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की काया कल्प योजना के अंतर्गत विद्यालय का संपूर्ण विकास नगर निगम द्वारा करवाया गया जिसका आज लोकार्पण मान्य मेयर आशा शर्मा  जी द्वारा किया गया जिसमें नगर आयुक्त श्री नितिन गौड स्थानीय पार्षद हिमांशु मित्तल नगर निगम के अभियंता जैदी साहब, और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान राजकुमार चौहान जी भी उपस्थित रहे ।

 


इस योजना के अंतर्गत विद्यालय में लगभग ₹45 का विकास कार्य करवाया गया है यह विद्यालय पूरे गाजियाबाद का सारणिक सुंदर और मॉडर्न विद्यालय है इस विद्यालय में विद्यार्थियों को पीने के लिए आरो पानी पढ़ाने के लिए डिजिटल क्लास सुरक्षा की दृष्टि के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे इत्यादि सब लगे हुए हैं जो आज के दौर में प्राइवेट विद्यालयों में लगे होते हैं जो लोग कहते हैं ।

विद्यालय का संपूर्ण विकास नगर निगम द्वारा करवाया गया जिसका आज लोकार्पण मान्य मेयर आशा शर्मा  जी द्वारा किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार कुछ नहीं कर रही उन्हें एक बार इस विद्यालय का निरीक्षण करके यह देख लेना चाहिए सरकार प्राथमिक विद्यालयों में किस तरीके से विकास कार्य कर कर बच्चों के भविष्य को सुंदर बनाने एवं बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र
गाजियाबाद, सीसामऊ, फूलपुर और कुरकुंडी में भाजपा की प्रचंड जीत, मीरापुर से आरएलडी हुई विजयी भव:
चित्र