पंकज भारद्वाज शीघ्र ही राजनीति के शिखर पर पहुंचे- प्रवीण भारद्वाज

 


गाजियाबाद खोड़ा नगर पालिका वार्ड 14 की भावी भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी प्रवीण भारद्वाज  ने आदरणीय पंकज भारद्वाज जी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी है और ईश्वर से प्रार्थना की है कि पंकज भारद्वाज स्वस्थ रहें दीर्घायु रहें और शीघ्र ही भाजपा की राजनीतिक शिखर पर पहुंचकर जनता की सेवा करते रहें प्रवीण भारद्वाज  का पंकज भारद्वाज जी से शुरू से ही अत्यधिक सानिध्य रहा पंकज भारद्वाज शुरू से ही समर्पित कार्यकर्ताओं के प्रति हमेशा सजग रहे हैं और उन्हें  दिशा भी देते रहें प्रवीण भारद्वाज ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं पंकज भारद्वाज जो कि वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष के सानिध्य में काम करने का मौका मिला और उनके आशीर्वाद से मैं खोड़ा नगर पालिका की जनता के साथ साथ गाजियाबाद निवासियों की सतत सेवा में विगत कई वर्षों से लगा हूं और भविष्य में भी पंकज भारद्वाज जी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करता रहूंगा

टिप्पणियाँ
Popular posts
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र
कनाडा एवं अमेरिका से भारत में रिवर्स ब्रेन ड्रेन की सम्भावना बढ़ रही है
चित्र