राधा रानी के प्रसाद खिलाने के कार्य से आत्मा संतुष्ट होती है अशोक गर्ग

 


गाजियाबाद  सिहानी फाटक निकट कवि नगर एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत राधा रानी रसोई के संचालक अशोक गर्ग ने कहां की हम सभी लोगों को राधा रानी का प्रसाद लोगों खिलाने मैं और  प्रसाद वितरण करने में बहुत ही आत्मिक संतुष्टि मिलती है आज राधा रानी की आशीर्वाद से हम तकरीबन 4 साल और 3 महीने से भी अधिक समय से नित्य सुबह चाय नाश्ता के साथ-साथ शाम को 400 से ज्यादा लोगों को भोजन प्रसाद के रूप में खिलाते हैं और राधा रानी की कृपा से उनके आशीर्वाद से यहां पर जितने भी प्रसाद ग्रहण करने वाले भक्त आते हैं वह प्रसाद ग्रहण करके राधा  रानी की गुणगान भी करते हैं अशोक गर्ग ने कहा कि हम सब ईश्वर के आशीर्वाद के ऋणी हैं कि हमें यह शुभ कार्य करने का मौका मिला है और मैं जीवन पर्यंत राधा रानी रसोई के संचालन में अपना सब कुछ न्योछावर करता रहूंगा अशोक गर्ग ने कहा कि हमें याद है कि रसोई प्रारंभ करने के पूर्व एक बार सपने में हमें राधा रानी आई थी और उन्होंने हमें थप्पड़ मारा था और यह संदेश दिया था कि जो आप रसोई चलाते हो उसको प्रतिदिन चलाओ भक्तों का ख्याल रखो अशोक गर्ग ने कहा कि आज हम तो जी राधा रानी की रसोई चला रहे हैं जिसमें हमारे बहुत सारे सामाजिक लोगों के साथ-साथ मुख्य रूप से प्रदीप गर्ग जो कि हमारे अभिनय दोस्त हैं उनका भी बहुत बड़ा सहयोग है हम सब लोग ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि इस राधा रानी रसोई को 24 घंटा चलाएं जिससे कि 24 घंटा अगर कोई भी भक्त राधारानी की रोशनी पर आता है वह भूखा ना जाए भरपेट खाना खाकर जाए अशोक गर्ग ने सभी देशवासियों को आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और सभी नागरिकों से अपील किया है कि वह तुम दिवस के  दिन शपथ पूर्वक यह निर्णय करें कि वह यातायात नियमों का पालन करेंगे और लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखेंगे

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र