प्लेसमेंट दर को बढ़ाने के उपाय व नीतियों की समीक्षा किए जाने के बाद यह कदम उठाए गए हैं- सरोज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट लखनऊ

 






Engineering क्षेत्र में परचम लहराने वाले सरोज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट लखनऊ  के छात्र और छात्राओं का चयन लगातार बड़ी कंपनियों में होता जा रहा है, बड़ी कंपनियों में सेवाएं देने वाले  होनहार छात्र engineering क्षेत्र के साथ-साथ मैनेजमेंट क्षेत्र में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। इसी क्रम में संस्थान में आज  टेक मेच सॉल्यूशंस कंपनी ने , लखनऊ में  डिप्लोमा इंजीनियरिंग छात्रों और एमबीए छात्रों के लिए 20 छात्रों का साक्षात्कार लिया जिसमे से 5 छात्रों  का चयन हुआ है । चयनित छात्रों के नाम निम्नवत  हैं दिव्यांशु पांडे, रोहित, प्रवीण सिंह, आकाश पांडे।सिंह ने कहा की   कॉलेज के छात्र हर दिन नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। संस्थान में छात्रों के प्लेसमेंट दर को बढ़ाने के उपाय व नीतियों की समीक्षा किए जाने के बाद अनेक कदम उठाए गए हैं। छात्रों छात्रों के चयन पर संस्थान के principal श्री रोहित सिंह (अतिरिक्त चार्ज प्लेसमेंट) का कार्य देख रहे रोहित सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी है । रोहित सिंह ने बताया है कि यह बड़ी उपलब्धि है छात्रों को प्लेसमेंट पर काफी ध्यान दिया जा रहा है पिछले पास आउट सभी छात्रों से संपर्क भी किया जा रहा है और किसी वजह से किसी छात्र को अभी तक नौकरी नहीं मिली है तो उन छात्रों को भी एलुमनाई टॉक द्वारा संपर्क किया जा रहा है। इन छात्र छात्राओं को जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग देकर उन्हें नौकरी दिलाई जाएगी। जिसके लिए प्लेसमेंट के लिए कई नामचीन कंपनियां संपर्क में है। इस तरह से अच्छे पैकेज पर संस्थान के छात्रों को नौकरी दिलाए जाने के लिए संस्था लगातार कार्य कर रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
रामानुज हॉस्पिटल राज नगर एक्सटेंशन का शुभारंभ महिला शक्ति के द्वारा किया गया
चित्र