संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस पर वार्ड 52 कोटगांव धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सबसे पहले बाबा साहेब की प्रतिमा पर वरिष्ठ लोगों के साथ सभी उपस्थित जनसमूह ने माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किए उसके बाद बाबा साहेब के जन्म दिन का केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्म दिन मनाया तदुपरांत्त हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया।बाबा साहेब अमर रहें के नारों से बाबा साहेब को याद करके सभी उपस्थित जनसमूह ने श्रंधांजलि अर्पित की।आर्यनगर एवं नई पंचवटी पार्षद प्रत्याशी जनसेवा कार्यालय पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।बाबा साहेब अमर रहें।