गाजियाबाद नेहरू नगर वार्ड 8 से अपनी जनतांत्रिक पार्टी से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार डॉ अल्पना कंसल ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहां की नेहरू नगर वार्ड 8 में सीवर लाइन की पाइप काफी पुरानी हो चुकी है और छोटी हो गई है उस लिहाज से सीवर लाइन की पाइप और बड़ी होनी चाहिए और विशेष तौर पर यह के पार्क का रखरखाव ना के बराबर है पार्को का रखरखाव और अधिक बेहतर होना चाहिए डॉक्टर अल्पना कंसल ने कहां की आज राजनीति में बहुत आवश्यक है कि इस क्षेत्र में शिक्षित और योग्य व्यक्ति अपनी सामाजिक समर्पण को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक कार्य में आगे बढ़े इसी कड़ी में हमारी अपनी जनतांत्रिक पार्टी इस बार गाजियाबाद के सभी वार्डों में योग्य और शिक्षित उम्मीदवार खड़ी करने जा रही है और मुझे पूरा उम्मीद है की एक बार गाजियाबाद की जनता शिक्षित और समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता को नगर निगम में पहुंचने का मौका देगी और अपने आशीर्वाद से ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार को जीत दिलाएगी अंत में एक सवाल के जवाब में डॉ कल्पना कंसल ने कहा कि हम लोग अपने डॉक्टर के प्रोफेशन से सामाजिक कार्य करते रहते हैं लेकिन अब अपने सामाजिक कार्यों में और तेजी और गति देते हुए मेरा प्रयास है कि हम अपने वार्ड 8 को गाजियाबाद का एक आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करें जो कि सभी वार्डों से बेहतर होगा और यहां के नागरिकों को सारी बुनियादी सुविधाएं मिलती रहेंगी और यदि हमें जनता वार्ड 8 से अपना आशीर्वाद देती है तो मैं अपने वार्ड की जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा समय समाजिक कार्यों के और बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में लगाऊंगी