अपनी जनतांत्रिक पार्टी गाजियाबाद नगर निगम चुनाव में बुलंदी पर पहुंचेगी डॉक्टर विनीत अग्रवाल

 

डॉक्टर विनीत अग्रवाल

गाजियाबाद वार्ड 65 विवेकानंद नगर से अपनी जनतांत्रिक पार्टी के भावी पार्षद पद के प्रत्याशी डॉक्टर विनीत अग्रवाल ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा आज राजनीति में बुनियादी परिवर्तन की आवश्यकता है और इसी कड़ी में अपनी जनतांत्रिक पार्टी गाजियाबाद नगर निगम चुनाव में एक सार्थक संदेश कायम करते हुए बुलंदी पर पहुंचेगी डॉ विनीत त्यागी ने वार्ड 65 विवेकानंद नगर से उम्मीदवार होने पर और वहां की समस्याओं के संबंध में बताया कि आज गाजियाबाद का हर वार्ड बुनियादी सुविधाओं से अछूता है उसी में विवेकानंद नगर भी है इस वार्ड के अंतर्गत पार्क के रखरखाव से लेकर अन्य बुनियादी सुविधाएं पर प्रश्नचिन्ह खड़ा है इस वार्ड के अंतर्गत सड़क सीवर और सुरक्षा का मुख्य मुद्दा है क्योंकि यह वार्ड की कॉलोनी सीधे रेलवे की लाइन जुड़ी हुई है ऐसी स्थिति में यहां के निवासियों की इस कॉलोनी की सुरक्षा को लेकर एक पुलिस चौकी की भी मांग है और यहां के निवासी वर्तमान में नगर निगम द्वारा कूड़ा कलेक्शन कर और हाउस टैक्स में बढ़ोतरी राशि के कारण काफी आक्रोशित  है यहां के निवासियों की मांग है कि हमें स्वच्छ पेयजल की भी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है सीवर की भी अच्छी सुविधा नहीं है और स्ट्रीट लाइट भी अच्छी नहीं है ऐसी स्थिति में नगर निगम जो हम निवासियों से शुल्क ले रहा है वह किस सुविधा के उपलक्ष में हम से वसूला जा रहा है डॉ विनीत अग्रवाल ने कहा कि यदि हमें जनता का आशीर्वाद मिलता है तो हम वार्ड 65 विवेकानंद नगर को नगर निगम से संबंधित सभी बुनियादी सुविधाएं यहां के निवासियों को उपलब्ध कराएंगे और अपनी जनतांत्रिक पार्टी के उद्देश्य को घर-घर तक पहुंचा कर पूरे गाजियाबाद को एक स्मार्ट और बेहतर सिटी बनाने का कार्य करेंगे

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह