मोहन कुमार सांगवान को भारी जनसमर्थन मिल रहा है

 

मोहन कुमार सागवान

गाजियाबाद वार्ड 81 से निर्दलीय उम्मीदवार मोहन कुमार सागवान को अपने क्षेत्रवासियों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है इस संबंध में लोगों  कहना है कि मोहन कुमार सागवान एक शिक्षित निर्भीक और इमानदार प्रत्याशी हैं इसलिए हम लोग मोहन कुमार सांगवान को अपने वार्ड 81 से जीत दिलाना चाहते हैं लोगों का यह भी कहना है कि मोहन कुमार ने पिछले 20 वर्षों से क्षेत्र की जनता के लिए बहुत कुछ किया है यहां तक की मोहन कुमार ने रात दिन एक करते हुए धरना प्रदर्शन किया जीडीए में अपनी बात रखा और  नगर निगम के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी कार्य हो   सभी में आगे रहे मोहन कुमार ने पूरे इंदिरापुरम को बिजली के मामले में एक बड़ी लंबी लड़ाई लड़ी और ऐसी व्यवस्था स्थापित की जिसके द्वारा आज पूरे क्षेत्र निवासियों को बिजली के समस्याओं से निजात मिल गया है लोगों ने यह भी कहा कि मोहन कुमार ने पार्षद ना होते हुए भी जितना काम किया उतना किसी भी पार्षद ने नहीं किया अब यदि हम लोग मोहन कुमार को वार्ड 81 से से विजय करा देते हैं तो मोहन कुमार सागवान के पास एक ताकत आ जाएगी और ताकत का हम सभी क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा स्थानीय निवासियों ने कहा कि हम सब लोगों को कर्तव्य बनता है कि मोहन सागवान को इस बार नगर निगम के वार्ड 81 से विजय घोषित करें और  वार्ड 81 की साफ-सफाई जलभराव सीवर की समस्या पार्को का रखरखाव इन सब से निजात पाने के लिए एक सकारात्मक सोच के साथ मोहन कुमार सागवान को ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत दिलाएं

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की आपातकाल बैठक में वर्किंग कमेटी की गई भंग सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र