वार्ड नंबर 1 को गाजियाबाद का सबसे बेहतर और आदर्श वार्ड बनाऊंगी सविता प्रजापति

 


गाजियाबाद वार्ड एक से भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशी सविता प्रजापति ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि मोदी जी योगी जी और गाजियाबाद प्रशासन की नीतियों के द्वारा मैं संकल्प के साथ यह बात करती हूं कि हम अपने कार्यों के द्वारा वार्ड 1 को गाजियाबाद का सबसे बेहतर और आदर्श वार्ड बनाऊंगी एक सवाल के जवाब में आपने कहा कि कि इस वार्ड में पिछले कार्यकाल में जो भी पार्षद रहे उन्होंने विकास कार्य में कोई भी विशेष ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम यह है कि इस वार्ड की गलियां कच्ची हैं सड़क में पानी भर जाता है और स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है आपने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि हम अपने वार्ड में  पार्क के रखरखाव एवं उनके सौंदर्यीकरण पर विशेष  दूंगी और विशेष तौर पर पेयजल की समस्या को भी दूर करेंगे वार्ड 1से संबंधित एक बड़े मुख्य सवाल के जवाब में सविता प्रजापति के पति सुरेश प्रजापति ने कहा कि यदि हमें जनता इस वार्ड के लिए आशीर्वाद देती है और हम जीत जाते हैं तो हम अपने वार्ड के सभी गलियां जो की मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ी हुई हैं उनको हम कंक्रीट का सड़क बनाएंगे और पूरे क्षेत्र की जितनी भी स्ट्रीट लाइट है वह सब उच्च क्वालिटी की बिजली व्यवस्था से प्रकाशित होंगी इसके साथ साथ पूरे क्षेत्र में हम सीसीटीवी कैमरा भी लगाएंगे  जिससे यहां के निवासियों को सुरक्षा के मामले में कहीं भी कोई शिकायत ना हो सुरेश प्रजापति ने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश की समस्त जनता को यह विश्वास दिला दिया कि  बीजेपी सरकार का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को आगे बढ़ती है और बीजेपी जात पात अमीर गरीब अमीर से ऊपर उसके हर वर्ग के लोगों को देश की मुख्यधारा में जोड़ने का काम करती वार्ड एक की भाजपा पार्षद प्रत्याशी सविता प्रजापति ने कहा कि हमें अपने वार्ड से सभी लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है और मुझे पूरी उम्मीद है सभी समर्थकों का मैं सम्मान करते हुए उनके विश्वास को कभी तोडूंगी  नहीं और वार्ड एक की हर बुनियादी दिक्कतों को दूर करते हुए गाजियाबाद का सबसे बेहतर और आदर्श वार्ड बनाऊंगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मुख्यमंत्री योगी ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के खाली पदों को तत्काल भरने का द‍िया न‍िर्देश
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र