इस कार्यक्रम के पहले चरण में एक कवि सम्मेलन रखा गया।कवि सम्मेलन में प्रो के के शर्मा अध्यक्ष रहे। पूर्व पुलिस कमिश्नर आर के भटनागर ने मुख्य अतिथि के पद को सुशोभित किया।चरन सिंह स्वामी के कुशल संचालन ने कार्यक्रम को और भी सफल बना दिया।
कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करने वाले रचनाकारों के नाम इस प्रकार हैं..... हरिओम पंवार (अंतरराष्ट्रीय कवि) , अरुण शर्मा साहिबाबादी,नीलम मिश्रा, निधि गुप्ता,चरन सिंह स्वामी, अरुणा पंवार, कविता मधुर, कपिल बैरागी, प्रो अनुराधा आदि।
दूसरे चरण में वीर बंदा बैरागी जी के जीवन पर विभिन्न वक्ताओं ने प्रकाश डाला।क़लम पुत्र मासिक पत्रिका एवं काव्य कला मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तीसरे चरण में एक साहित्यिक पुस्तक साहित्य के स्वर का विमोचन हुआ।कार्यक्रम केअंत में रचनाकारों एवं प्रतिष्ठित जन को सम्मानित किया गया।
ये कार्यक्रम सुब्ह दस बजेसे आरंभ होकर दोपहर दो बजे तक जारी रहा।