प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आज अपने भाषणों में कह रहे हैं कि 15 लाख नौकरियां देंगे, जिसमें एक लाख सरकारी और 14 लाख प्राइवेट सेक्टर में। भयावह सच्चाई यह है कि प्रदेश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हैं और उसका प्रमुख कारण आपकी सरकार की नौजवान विरोधी नीतियां हैं। दो दर्जन से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक होने का सबसे बुरा रिकॉर्ड भी उत्तर प्रदेश सरकार के नाम पर दर्ज हो चुका है। युवाओं के भविष्य के साथ प्रत्येक स्तर पर खिलवाड़ करने में योगी सरकार सारी हदें पार कर चुकी है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री खाबरी ने कहा कि प्रदेश का युवा सवाल पूछ रहा है कि मुख्यमंत्री जी पिछले 7 सालों में आपने कितनी सरकारी नौकरियां दी? वहीं नौजवान जब सूचना के अधिकार के तहत नौकरी की जानकारी मांगते हैं, तो सरकार उनको देने से मना कर देती है। जब युवा सड़क पर उतरते हैं तो उनको लाठियां से पिटवाती है। 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री जी ने शिक्षामित्र और अनुदेशकों से वादा किया था कि सभी को स्थाई करेंगे। आज 7 साल बीत चुके हैं, उन्हें तो स्थाई कर नहीं पाए और 15 लाख नौकरियों का नया जुमला फेंका जा रहा है। अनुदेशकों की हालत बद से बत्तर हो गई है, आज अनुदेशक सब्जी बेचने और मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं। 600 से ज्यादा शिक्षामित्रों ने भाजपा सरकार की वजह से आत्महत्या कर ली लेकिन योगी सरकार की मानवीय संवेदनाएं अभी भी नहीं जागी। कांग्रेस अध्यक्ष श्री खाबरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अब झूठ बोलना बंद करिए, जनता अब सब समझ रही है, आपका यह झूठ और प्रपंच अब और अधिक दिनों तक नहीं चलने वाला।