परिवार और दोस्तों ने कार्तिक गर्ग को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दी

 

          कार्तिक गर्ग

गाजियाबाद पुरानी मुंसफी घंटाघर युवा व्यापारी मृदुभाषी एवं समाजसेवी कार्तिक गर्ग के जन्मदिवस पर परिवार के सभी सदस्यों ने और दोस्तों ने जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दी और कार्तिक गर्ग को फोन करके कहा कि आप जियो हजारों साल साल के दिन हो दस हजार कार्तिक गर्ग के  माता-पिता और परिवार के करीबी लोगों ने कार्तिक गर्व को जन्म दिवस की बहुत बधाई दी और कहा कि कार्तिक गर्ग शीघ्र ही सामाजिक प्रतिष्ठा को ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे और व्यापारिक दृष्टिकोण से भी समाज में अपना एक नाम रोशन करेंगे कार्तिक गर्ग ने सभी का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया और परिवार के बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ हर सदस्यों और मित्रों को उन्हें बधाई देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें यह विश्वास दिलाया की हमने इस जन्म दिवस की बेला पर यह संकल्प है लिया   की सदैव जरूरतमंद लोगों की भलाई करेंगे और पांच पेड़ अवश्य लगाएंगे और लोगों से भी अपील किया यह सभी लोग अपने जन्मदिवस पर की  खुशियां मनाएं दावत दे लेकिन प्रकृति की रक्षा के लिए पांच पेड़ अवश्य लगाएं।कार्तिक गर्ग के जन्मदिवस पर हिंदी दैनिक आज का मतदाता परिवार ने बहुत-बहुत बधाई भी दिया है।


 

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मुख्यमंत्री योगी ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के खाली पदों को तत्काल भरने का द‍िया न‍िर्देश
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र