केंद्रीय नीति और बेहतर बने जिससे कि देश का एक्सपोर्ट और अधिक हो एडवोकेट एस के पांडे

 

        एस के पांडे

 गाजियाबाद हंस प्लाजा गाजियाबाद  टैक्सेशन बार रजिस्टर्ड के जनरल सेक्रेटरी एस के पांडे ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि यदि केंद्रीय नीति वर्तमान से अधिक बेहतर बनती है तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे देश का एक्सपोर्ट और अधिक होगा और यदि एक्सपोर्ट अधिक होगा तो देश में डालर अधिक आएगा ऐसी स्थिति में हमारे भारत देश का जो रुपए की वैल्यू है वह बढ़ेगी एस के पांडे ने कहा कि आज ज्यादातर क्षेत्रों में चाइना के प्रोडक्ट ने अपनी पकड़ बना रखी है और हम भारतवासी मैन्युफैक्चरिंग से ज्यादा ट्रेडिंग में विश्वास जमा चुके हैं लेकिन हमें इस बात का विश्वास है कि यदि हम भारतवासी और केंद्रीय नीति एक्सपोर्ट के क्षेत्र में सकारात्मक रवैया बनाए  तो निश्चित तौर से वर्तमान से हम अधिक मात्रा में एक्सपोर्ट करेंगे और हमारे रुपए की वैल्यू बेहतर होगी एस के पांडे ने कहा कि आज टैक्स पेयर और टैक्सेशन व्यवस्था दोनों में सामंजस की बहुत आवश्यकता है आपने कहा कि यदि सरकार के पास टैक्स नहीं जाएगा तो सरकार देशवासियों के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था नहीं कर पाएगी आज टैक्सपेयर के कारण ही सरकारी अस्पताल सरकारी स्कूल देश की मिलिट्री व्यवस्था के साथ-साथ  सैकड़ों व्यवस्थाएं चल रही है जिसमें टैक्सपेयर का बहुत बड़ा सहयोग है इसलिए मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि टैक्सपेयर की भावनाओं को सम्मान देने और उनको मजबूत करने के लिए सार्वजनिक रूप से टैक्सपेयर को कोई विशेष सुविधा दिया जाए जिससे  टैक्सपेयर का मनोबल और अधिक बड़े और यदि जब  सम्मान सामाजिक रूप से ज्यादा होगा तो भारत देश की जो टैक्स जमा करने की संख्या है उसमें इजाफा होना निश्चित है एस के पांडे ने कहा कि आज इनकम टैक्स और जीएसटी  दोनों क्षेत्रों में टैक्स की धनराशि और टैक्स जमा करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है  यह एक सकारात्मक संकेत है मैं विनम्रता पूर्वक केंद्र सरकार से  अपील  करूंगा की टैक्सपेयर के लिए  एक विशेष सम्मान की प्रक्रिया को शीघ्र चालू करें जिससे कि टैक्सवेयर अपने को और अधिक सम्मानित महसूस कर सके और देश के विकास के लिए जी तोड़ मेहनत करके अधिक से अधिक टैक्स जमा कर सकें

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह