हमारे अच्छे और मजबूत दांत .लंबी आयु में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं डॉक्टर गौरव सक्सेना

 

             गौरव सक्सेना

गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन रेखा डेंटल लेजर एंड इंप्लांट सेंटर के डायरेक्टर गौरव सक्सेना ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहां की ईश्वरी संरचना में शारीरिक सभी अंगों का बहुत ही महत्वपूर्ण .योगदान होता है जीवन  शैली जीने में, लेकिन यदि हम मुख्य रूप से दांतों की संरचना की बात करें तो यह लंबी आयु के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है डॉक्टर गौरव सक्सेना ने कहा कि इसके पीछे सफल सिद्धांत यह है   कि दांतों से ही हम अनाज को या खाद्य पदार्थ   को  खाते हैं और जब हमारी पाचन शक्ति अच्छी होगी तो हमारा शरीर की संरचना में रक्त का बहाव बेहतर होगा, और यदि मानव शरीर में किसी भी व्यक्ति की अगर पाचन शक्ति अच्छी है तो मुझे पूर्ण विश्वास है की वह रोग मुक्त होगा आपने कहा कि रेखा डेंटल लेजर और इंप्लांट्स सेंटर का  डायरेक्ट होने के नाते मैं मरीज और नागरिकों को और देशवासियों को सलाह देता हूं कि वह अपने शरीर के हर अंगों का केयर करें लेकिन मुख्य रूप से दांतों का सबसे  अधिक केयर अवश्य करें अक्सर ये देखा जाता है कि हमारी मानवी सोच यही होती है कि जब तक दांतों की बीमारी बड़ी लंबी और तकलीफ देह नहीं हो जाती तब तक इंसान इसका इलाज नहीं लेता हैकीलेकिन मेरा परामर्श है कि व्यक्तिके दांतों में अगर कोई दिक्कत आती है तो हमें उसकी दिक्कत दांतों में दिखाई देती है लेकिन उसका प्रभाव शरीर के हर अंगों में पड़ता है एक अन्य महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में आपने कहा की हमारा रेखा डेंटल लेजर इन प्लांट सेंटर  वर्तमान की विश्व स्तरीय सभी तकनीकी सुविधाओं से युक्त है आजवीहमारे पास दांतों की सर्जरी से लेकर इनप्लांट और उससे संबंधित सभी अत्याधुनिक उपकरण है जिसके द्वारा हम बहुत ही हाईटेक तरीके से  इलाज को बेहतर तरीके से करते हैं डॉक्टर गौरव सक्सेना ने कहा कि हमारा अनुभव यही है कि हर नागरिक कोवीअपने शरीर के साथ-साथ दांतों की भरपूर सुरक्षा सफाई और केयर करनी चाहिए क्यों कि दांत ही वह मुख्यअस्त्र और शास्त्र है जिसके द्वारा बाहरी सुंदरता के साथ-साथ शरीर के अंदर की  मजबूती सीधे तौर पर जुड़ी होती है

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह