भारत देश शीघ्र ही विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगी,सी ए प्रबुद्ध गुप्ता

 

चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रबुद्ध गुप्ता

गाजियाबाद राज नगर एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रबुद्ध गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से हमारे देश की अर्थव्यवस्था शिखर पर पहुंच रही है उससे लगता है कि हम विश्व की जल्दी ही तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे आपने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन देश के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर स्टार्टअप यूनिट में  क्रांतिकारी बदलाव ले रहा है विश्व में भारत की लोकप्रियता चरम पर है हमारे प्रधानमंत्री वर्तमान में विश्व के शीर्ष नेताओं में से एक  है अभी पिछले महीने जी 20 समूह का जो भारत ने मेजबानी की थी उससे भी भारत देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी क्योंकि जिस तरह से 29 देश के  राष्ट्रीय अध्यक्षों ने अपना  विजन जी20 समूह के  पटल पर रखा उससे भारत देश बहुत मजबूत होगा, एक सवाल के  जवाब में प्रबुद्ध गुप्ता ने कहा कि आज हमारा देश कम्युनिकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और सर्विस सेक्टर में भी अग्रणी है हमारे भारत देश में एविएशन से लेकर छोटे या बड़े कल पुर्जे का निर्माण स्वयं हो रहा है भारत देश सुरक्षा के मामले में बहुत सारी सुरक्षा उपकरण भी स्वयं बन रहा है यह  अपने आप में बहुत गर्व की बात है अभी हाल में देश का पहला रैपिड रेल गाजियाबाद से प्रारंभ हुआ यह  भी एनसीआर और खासतौर से गाजियाबाद निवासियों के लिए बहुत गौरव की बात है आपने कहा आज पूरा विश्व भारत देश में व्यवसाय करना चाहता है और अपने व्यवसाय को ऊंचाइयों पर पहुंचाना चाहता है और भारत देश का हर युवा वित्त मंत्रालय के विजन को आगे रखकर अपने व्यवसाय में कीर्तमान स्थापित करना चाहता है आज भारत देश की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है यह बहुत ही सुखद अनुभूति है, मेरा मानना है कि शीघ्र ही भारत देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगी और यह हम सब भारतवासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात होगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह