रोटरी क्लब गाजियाबाद अनंत ने लगवाया छटा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण कैम्प






रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद अनंत के रोटेरियन संदीप सिंघल मीडिया प्रभारी ने बताया कि सरकारी स्कूल के बच्चों का छटा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण कैम्प,कम्पोजिट विद्यालय,बिहारीपुरा व कम्पोजिट विद्यालय, सुदामापुरी,गाजियाबाद में लगाया।इस मे दोनो स्कूल के लगभग 650 बच्चों का परीक्षण किया गया। इससे पहले क्लब पांच  कैंप लगा चुका है। यह प्रोजेक्ट हमारा पूरे वर्ष भर चलता रहेगा।सभी सरकारी स्कूल के बच्चों का नेत्र प्रशिक्षण व चश्मा वितरण कार्यक्रम विभिन्न स्कूलो मे होता रहेगा।क्लब के प्रेजिडेंट अभिषेक जिंदल ने बताया कि हमारी इस वर्ष कम से कम 10000 बच्चों का परीक्षण कराने की मुहिम है।मेरा मानना है कि कोई भी बच्चा चश्मे के अभाव में अपनी पढ़ाई से वंचित ना रहे।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन रो.दिनेश मित्तल ने बताया कि इस बार कैम्प दो स्कूलो मे एक साथ लगाया।अनंत क्लब के सदस्यों मे अध्यक्ष अभिषेक जिंदल,विनीत जैन,सतीश मित्तल, दिनेश मित्तल ने उपस्थित होकर प्रोजेक्ट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।रो.अभिनव गोयल,अध्यक्ष,रोटरी क्लब गाजियाबाद हैरिटेज ने कैम्प मे आकर उत्साह वर्धन किया और इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी।स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापको ने पूरा सहयोग देते हुए प्रोजेक्ट को सफल करने मे योगदान प्रदान किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
CM योगी ने छठ महापर्व आयोजित कार्यक्रम में भोजपुरी में सम्बोधित कर शुभकामनाएं दीं
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
राम नाम सत्य है - प्रेम श्रीवास्तव
चित्र