पहलवान ढाबा राजनगर एक्सटेंशन निवासियों का पहली पसंद बन चुका है चंद्रवीर पहलवान

 


गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन महावीर त्यागी रोड निकट ओमेगा गार्डन स्थिति पहलवांन ढाबा राज नगर एक्सटेंशन निवासियों की पहली पसंद बन चुका है इस संबंध में जब पहलवां ढाबा के संचालक चंद्रवीर जी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पहलवांन ढाबा गाजियाबाद का सबसे पुराना हापुर चुंगी वाला वही स्वाद वही शुद्धता और वही लोगों के प्यार वाला ढाबा है जो इस वक्त राजनगर एक्सटेंशन निवासियों की पहली पसंद बन चुका है चंद्रवीर जी ने कहा कि हमारे ढाबे की चाहे तंदूरी पराठे हो , दाल फ्राई हो, दाल मखनी हो, या पनीर का मलाई कोफ्ता हो हांडी पनीर ,हो लच्छा पराठा हो, या आलू या प्याज पराठा हो सभी का स्वाद वही पुराने हापुर चुंगी वाले पहलवांन ढाबा का स्वाद अभी भी बरकरार है और मुझे पूरी उम्मीद है कि राजनगर एक्सटेंशन निवासियों की जिस तरह से हमें प्यार और सम्मान मिल रहा है हमारा ढाबा दिन पर प्रतिदिन और भी ज्यादा लोकप्रिय  होता जाएगा और यहां की निवासी हमें और मान सम्मान और प्यार देंगे चंद्रवीर जी ने कहा कि आज स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण मानव धन होता है  ! पहलवांन ढाबा की सबसे पहली प्राथमिकता यही है  कि हम  अपने ग्राहकों को शुद्ध और ताजा खाद्य सामग्री परोसे जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर हो और वह स्वाद के मामले में पहलवांन ढाबा को कभी भी भूल न पाए

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
साहित्यकार संतोष पटेल को मिला ओमप्रकाश वाल्मीकि सम्मान 2021
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
मोदी खुद शहंशाह, मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं: गुजरात में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर किया पलटवार
चित्र