गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन महावीर त्यागी रोड निकट ओमेगा गार्डन स्थिति पहलवांन ढाबा राज नगर एक्सटेंशन निवासियों की पहली पसंद बन चुका है इस संबंध में जब पहलवां ढाबा के संचालक चंद्रवीर जी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पहलवांन ढाबा गाजियाबाद का सबसे पुराना हापुर चुंगी वाला वही स्वाद वही शुद्धता और वही लोगों के प्यार वाला ढाबा है जो इस वक्त राजनगर एक्सटेंशन निवासियों की पहली पसंद बन चुका है चंद्रवीर जी ने कहा कि हमारे ढाबे की चाहे तंदूरी पराठे हो , दाल फ्राई हो, दाल मखनी हो, या पनीर का मलाई कोफ्ता हो हांडी पनीर ,हो लच्छा पराठा हो, या आलू या प्याज पराठा हो सभी का स्वाद वही पुराने हापुर चुंगी वाले पहलवांन ढाबा का स्वाद अभी भी बरकरार है और मुझे पूरी उम्मीद है कि राजनगर एक्सटेंशन निवासियों की जिस तरह से हमें प्यार और सम्मान मिल रहा है हमारा ढाबा दिन पर प्रतिदिन और भी ज्यादा लोकप्रिय होता जाएगा और यहां की निवासी हमें और मान सम्मान और प्यार देंगे चंद्रवीर जी ने कहा कि आज स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण मानव धन होता है ! पहलवांन ढाबा की सबसे पहली प्राथमिकता यही है कि हम अपने ग्राहकों को शुद्ध और ताजा खाद्य सामग्री परोसे जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर हो और वह स्वाद के मामले में पहलवांन ढाबा को कभी भी भूल न पाए