भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत की समीक्षा बैठक



 
भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के     दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रगति, योजना एवं तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री नितेश व्यास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महानिदेशक आई.टी. डॉ. नीता वर्मा, निदेशक ई.सी.आई. श्रीमती दीपाली मासिरकर, अनुसचिव श्री प्रफुल्ल अवस्थी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र शेखर, श्रीमती निधि श्रीवास्तव, श्री कुमार विनीत के अतिरिक्त अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त और सुरक्षित मतदान संपन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर कार्य करने पर चर्चा की गयी। प्रदेश के बॉडर पर पूरी तरह सतर्कता बरती जाने के निर्देश दिए गए ताकि आगामी निर्वाचन के समय अनुकूल वातावरण बना रहे।आयोग की टीम द्वारा आईटी मॉनिटरिंग सेल को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर आईटी मॉनिटरिंग सेल में सशक्त टीम रखी जायें, जिससे आईटी टूल्स में आने वाली समस्याओं का निराकरण ससमय हो सके। इसके अलावा निर्वाचन से सम्बंधित सिविजिल, सक्षम, एनकॉर, सुविधा, वोटर हेल्पलाइन आदि एप एवं वेबसाइट के प्रशिक्षण एवं ईवीएम से सम्बंधित एफएलसी की जानकारी भी ली गई। राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर इन्ट्रीग्रेटड कन्ट्रोल रूम बनायें जायें। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु प्राइवेट वायुयान की अनुमति के सम्बन्ध में एस0ओ0पी0 बनाये जाने के निर्देश दिये गये।बैठक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 कार्यक्रम के तहत आए फार्म 6,7 व 8 के निस्तारण पर चर्चा की गई। मतदाता सूची में एसएसआर-2024 के दौरान जुड़े हुए पात्र मतदाताओं को आगामी निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरुक किया जाए, जिससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके।






टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
मुख्यमंत्री योगी ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार के खाली पदों को तत्काल भरने का द‍िया न‍िर्देश
चित्र
मंगेश यादव एनकाउंटर : अखिलेश यादव ने कहा, पुलिस विभाग साजिश करने में जुटा
चित्र