गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन के दिल्ली 6 मॉल में सेकंड फ्लोर पर स्थित The Moon Light रेस्टोरेंट संचालक संदीप चौधरी और संचालिका शालू चौधरी ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि हमारा रेस्टोरेंट राज नगर निवासियों का पहला पसंद बनता जा रहा है जिसके पीछे मुख्य कारण यही है कि हमारे रेस्टोरेंट की स्वाद और खुशबू बेमिसाल है आपने कहा कि हमारे जितने भी रेस्टोरेंट के अतिथि हैं उनका हम दिल से स्वागत करते हैं उन्हें प्यार से खाना परोसते हैं और उनके स्वाद अनुसार उनकी रेसिपी को बनाते हैं जिससे कि वह घर जैसे खाने का आनंद हमारे रेस्टोरेंट में ले सके संदीप चौधरी और शालू चौधरी ने कहा कि हमारा शुरू से ही यही सपना रहा है कि हम राजनगर एक्सटेंशन निवासियों की स्वाद और स्वास्थ्य के मामले में पहली पसंद बने और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले वक्त में हमें यहां के निवासी और ज्यादा मान सम्मान और प्यार देंगे एक अन्य महत्वपूर्ण सवाल के जवाब जवाब में आप लोगो ने कहा कि हमारे यहां ताजी सब्जियांके साथ साथ किचन में प्रयोग होने वाले सारे सामग्री बिल्कुल ताजा होते हैं और प्रतिदिन उन्हें बनाया जाता है और अपने अतिथियों को परोसा जाता है और मेरा पूर्ण विश्वास है की The Moon Light Restaurant शीघ्र ही नए साल के उपलक्ष में राजनगर निवासियों को नया तोहफा देने वाला है और हम 120 लोगों की सिटिंग स्पेस के साथ बार का भी ग्रैंड ओपनिंग करने जा रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हमें राजनगर एक्सटेंशन निवासियों का और अधिक प्यार और सम्मान मिलता रहेगा
The Moon Light Restaurant राजनगर निवासियों की पहली पसंद बनता जा रहा है संदीप चौधरी, शालू चौधरी