गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत आगामी लोकसभा 2024 के भावी प्रत्याशी कुलभूषण त्यागी ने कहा कि गाजियाबाद जहां स्मार्ट सिटी की दौड़ में है यहां पर तेजी से सड़क, ट्रेन, और मेट्रो के साथ-साथ नमो भारत जैसे परिवहन तेजी से गाजियाबाद में अपने फैलाव का विस्तार कर रहे हैं ठीक उसी के विपरीत यहां की आवाम मजदूर और सड़कों पर निकलने वाले हर नागरिक को आवारा पशुओं से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है जिसका परिणाम यह होता है कि आवारा पशु सड़क पर इधर-उधर भटकते हैं जिसके कारण दिन प्रतिदिन किसी न किसी राहीगीर किसी ने किसी गाड़ी का या किसी ने किसी महिला और बच्चों का दुर्घटना में शिकार होना लाजमी है लोकसभा प्रत्याशी कुलभूषण त्यागी ने कहा कि मेरा उत्तर प्रदेश सरकार एवं गाजियाबाद नगर निगम से यह मांग है कि शीघ्र से शीघ्र गाजियाबाद के सड़कों से, कॉलोनी से एवं अन्य क्षेत्र से आवारा पशुओं को चिन्हित करके उन्हें उचित स्थान पर छोड़ जाए जिससे कि यहां पर जितने भी नागरिक सड़क माध्यम से अपने गंतव्य को जाते हैं या अपना जो भी कार्य करते हैं उसको करने में उन्हें कोई भी जान का जोखिम न उठाना पड़े , कुलभूषण त्यागी ने कहा कि आवारा पशुओं के साथ-साथ कुत्तों की भी समस्या काफी भयावा हो गई है कुत्ते मोटरसाइकिल सवार के साथ-साथ गाड़ियों के पीछे भागते हैं जिसके कारण छोटे बच्चे और महिलाएं और बुजुर्ग कॉलोनी कि गलियों में उनके काटने का शिकार हो जाते हैं कुलभूषण त्यागी ने कहा कि सरकार और प्रशासन शीघ्र इस दिशा पर कोई सार्थक कदम उठाया जाए जिससे कि जनमानस को इस आधुनिक 21वीं सदी में हर नागरिक को चलने में, घूमने में और अपना जरूरी कार्य को पूरा करने में कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े
आवारा पशुओं से जान का जोखिम बढ़ जाता है कुलभूषण त्यागी