प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि 'शहंशाह' (सम्राट) जो महलों में रहता है और आम आदमी की दुर्दशा को कभी नहीं समझ सकता।Priyanka Gandhi Vadra Slams PM Modi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार, 4 मई को गुजरात के बनासकांठा के लाखणी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन बयानों के लिए आड़े हाथों लिया, जिसमें वह राहुल गांधी को कांग्रेस का 'शहजादा' कहकर संबोधित करते हैं। प्रियंका ने कहा कि वे मेरे भाई को शहजादा कहते हैं। जबकि मोदी खुद शहंशाह बनकर महलों में बैठे हैं।
प्रियंका गांधी की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड के पलामू में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी पर ताजा कटाक्ष के कुछ ही घंटों बाद आई है। पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तानी नेता 'शहजादा' के अगले प्रधानमंत्री बनने की दुआ कर रहे हैं।
पीएम ने कहा कि सर्जिकल और बालाकोट स्ट्राइक ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था। एक समय था जब किसी आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया में कांग्रेस की कमजोर सरकार का रोना रोया जाता था। अब पाकिस्तान पूरी दुनिया में रो रहा है और बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है।