कांग्रेस अध्यक्ष का दावा 295 सीटों पर होगी जीत, खड़गे के घर हुई INDIA की बैठक

 लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव खत्म होने में बस कुछ ही समय बाकी है, इस बीच कांग्रेस ने ने I.N.D.I.A को कम से कम 295 सीटें मिलने का दावा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर चली ढाई घंटे चली बैठक।

लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव खत्म होने में बस कुछ ही समय बाकी है, इस बीच कांग्रेस ने ने I.N.D.I.A को कम से कम 295 सीटें मिलने का दावा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर चली ढाई घंटे चली बैठक। खड़गे ने बताया कि बैठक में  हमने निर्णय लिया है कि, हम लोग एग्जिट पोल डिबेट में चर्चा करेंगे।

I.N.D.I.A गठबंधन 295 और उससे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगीमल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि हमने चुनाव के दौरान हुई कमजोरियों और ताकत पर चर्चा की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन 295 और उससे ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। इससे कम तो नहीं आएंगी, ये हमने आकलन किया है। हमारे सभी नेताओं से पूछने के बाद यह आंकड़ा मिला है और इस आंकड़े में कोई बदलाव नहीं है। खड़गे ने मीडिया से कहा, 'हम यूनाइटेड हैं, आप हमें डिवाइड क्यों कर रहे हैं। हम सभी लोग एकसाथ हैं। हम एक हैं, एक रहेंगे, हमें डिवाइड करने की कोशिश नहीं करें।' I.N.D.I.A की बैठक में 23 नेता शामिल हुए। ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह