मथुरा प्रथम पहल फाउंडेशन के अध्यक्ष C A अमित अग्रवाल और आर्थिक सलाहकार C A सचिन अग्रवाल ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहां की प्रथम पहल फाउंडेशन का उद्देश्य जन मानस की सेवा की संकल्प यात्रा में क्रांतिकारी पहल करते हुए मथुरा निवासियों के साथ-साथ सभी लोगों के लिए ब्रज नगर में एक विशाल मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाने की जो संकल्पना है उसको शीघ्र ही पूरा करना है आप लोगों ने कहा कि जनमानस की सेवा के लिए मल्टी हॉस्पिटल में लेटेस्ट आधुनिक विश्व स्तरीय मशीनों को स्थापित करके जनमानस की बीमारियों का इलाज सबसे बेहतर करने का प्रयास प्रथम पहल फाउंडेशन का उद्देश्य निरंतर रहेगा संस्था के युवा अध्यक्ष C A अमित अग्रवाल और आर्थिक सलाहकार C A सचिन अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रथम पहल फाउंडेशन वर्तमान में गरीब और कमजोर वर्ग के साथ-साथ आम जन को चिकित्सा संबंधी सेवाओं से लाभान्वित करने हेतु निरंतर सक्रिय है और इसी सक्रियता और लोगों के सुझाव के उपरांत संस्था के शीर्ष पदाधिकारी के साथ-साथ सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया है कि हम शीघ्र ही ब्रजनगर मथुरा में प्रथम पहला फाउंडेशन की मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की स्थापना कर फाउंडेशन के उद्देश्य को पूरा करें