महाराष्ट्र में BJP की जीत में 3 अहम चेहरे, जिन पर प्रचार का दारोमदार रहा। इनमें PM मोदी, UP के CM योगी और महाराष्ट्र के पूर्व CM फडणवीस शामिल हैं। CM योगी के 'कटेंगे तो बंटेंगे' ने हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण का रास्ता तैयार किया। PM मोदी ने इस राह को मीठी चाशनी में लपेटकर 'एक हैं तो सेफ हैं' से कम आक्रामक किया। फडणवीस ने BJP के हिंदुत्व की इस राह को मराठावाद से द्विगुणित कर मुकाम तक पहुंचा दिया।
BJP लीडरशिप ने महाराष्ट्र में ऐसे बनाई जीत की रेसिपी