कहीं अभिवादन कर, कहीं मुस्कराकर, कहीं सेल्फी लेकर, तो किसी के संग खाना खाते हुए निर्वाचन ड्यूटी के प्रति भरा जोश दिये विशेष टिप्स
गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने पोलिंग रवानगी स्थल, कमला नेहरू, गाजियाबाद, प्रात: ही पहुंचकर निर्वाचन कर्मियों का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी निर्वाचन कर्मियों का अपने ओजस्वी शब्दों से निर्वाचन के प्रति जोश भरा। उन्होने बड़े ही खुशमिजाज तरीकों एवं अपनी कुशल शब्द शैली से सभी निर्वाचन कर्मियों को प्रफुल्लित किया। उन्होने कहीं निर्वाचन कर्मियों के साथ भोजन किया, कहीं हंसी मजाक, तो कहीं बैठकर उनसे वार्ता की, किसी के साथ पानी पीया तो किसी के साथ सैल्फी ली तो कहीं स्वयं ही उनके मोबाइलों से सेल्फी ली। वे जहां भी उन्होने सभी निर्वाचन कर्मियों का मन मोहा और उन्हें उनके दायित्वों के प्रति प्रेरित करते हुए पूर्ण ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा से निर्वाचन कार्य सम्मपन्न कराने के लिए कहा। उन्होने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या आती है तो नियमानुसार समन्वय बनाते हुए समस्या का निदान करें और सम्बंधित अधिकारी का सहयोग लें। इस मौके पर सभी सम्बंधित निर्वाचन अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।