Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार

 

 


गाजियाबाद एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत  roms pizza राकेश मार्ग गाजियाबाद के डायरेक्टर सचिन कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में Roms pizza घर-घर तक अपनी वैरायटी और टेस्ट  के कारण युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन का भी पसंद बन चुका है सचिन कुमार ने कहा कि इस 21वीं युग  में हर कोई भाग दौड़ की जिंदगी में व्यस्त है कोई ऑफिस जा रहा है कोई फैक्ट्री जा रहा है बच्चे स्कूल जा रहे हैं या प्रोफेशनल अपने काम में कंप्यूटर पर बिजी हैं हर कोई काम कर रहा हैं ऐसी स्थिति में आज के दौर की युवाओं की जो पहली प्राथमिकता  करियर की ऊंचाई पर पहुंचना  है और इस स्थिति में जब हमारे युवा काम करके थक जाते हैं तो उस वक्त उनको अपनी भूख मिटाने का  बेहतरीन स्वादिष्ट और प्रोटीन युक्त भोजन की तलाश होती है जिसमें  Roms pizza उनकी पहली पसंद बनता जा रहा है सचिन कुमार ने कहा कि Roms पिज़्ज़ा का जो मेकिंग सीक्रेट है उसके कारण बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग भी उसके स्वाद को भूल नहीं आपने कहा कि आज घर में किसी भी तरह का सेलिब्रेशन हो  बर्थडे पार्टी  हो मैरिज  एनिवर्सरी हो या कोई भी खुशी का पल हो सभी लोग Roms pizza  को ऑर्डर देना भूलते नहीं आपने कहा कि हमारे राकेश मार्ग यूनिट का  सभी ग्राहकों के लिए बाय वन गेट वन फ्री  स्कीम लागू है और इस स्कीम का हर नागरिक तेजी से फायदा  ले रहा है

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
स्काई फोर्स का ट्रेलर हुआ लॉन्च : वीर पहरिया ने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर किया बयान, कहा 'वह मेरे लिए बड़े भाई बन गए'
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र