जहां एक तरफ आज आगरा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी रैली करने आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ टिकट काटे जाने से नाराज भाजपा सांसद बाबूलाल चौधरी 'शक्ति प्रदर्शन' कर रहे हैं। फतेहपुर सीकरी के सांसद ने किरावली में अपने समर्थकों की पंचायत बुलाई है।फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से टिकट कटने से नाराज सांसद चौधरी बाबूलाल के तेवर सख्त हो गए हैं। आज वो किरावली में समर्थकों के साथ पंचायत कर रहे हैं। पंचायत में सैकड़ों समर्थक पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा सांसद इस पंचायत में बड़ा एलान कर सकते हैं।
किरावली के चौधरी रघुनाथ महाविद्यालय में भाजपा सांसद की पंचायत हो रही है। टिकट कटने पर सांसद समर्थकों में भी आक्रोश है। बता दें कि भाजपा ने फतेहपुर सीकरी से मौजूदा सांसद बाबूलाल चौधरी का टिकट काटकर किसान नेता राजकुमार चाहर को उम्मीदवार बनाया है।
उधर, आगरा कॉलेज मैदान में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनावी सभा करेंगे। चुनावी सभा में बड़ी संख्या में अन्य दलों के लोग भाजपा का दामन थामेंगे। चुनावी सभा के बाद अमित शाह का आगरा में ही रात्रि प्रवास का कार्यक्रम है। वो शहर के किसी होटल में ठहरेंगे।
अमित शाह की रैली से पहले नाराज भाजपा सांसद का 'शक्ति प्रदर्शन', टिकट कटने पर बुलाई पंचायत