भाजपा में उम्मीदवारी पर उम्र सीमा नहीं, आडवाणी-जोशी जैसे 75 पार नेता भी उतरेंगे चुनावी मैदान में


                            भाजपा में सुषमा स्वराज जैसी वरिष्ठ नेता जहां चुनाव लड़ने को मना कर चुकी हैं, वहीं पार्टी वरिष्ठतम नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतारने की बात कह रही है। संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि 75 की उम्र पार कर चुके नेताओं को भी लोकसभा का टिकट दिया जाएगा। हालांकि अंतिम निर्णय ऐसे नेताओं पर ही छोड़ा गया है।भाजपा संसदीय बाेर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जिन नेताओं में चुनाव जीतने की क्षमता होगी, उनके लिए उम्र का कोई पैमाना नहीं होगा। ऐसे में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनाेहर जाेशी, शांता कुमार जैसे बुजुर्ग नेताओं के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हाे गया है। पार्टी ने इसकी काेई औपचारिक घाेषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी सूत्राें ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि चुनाव लड़ने का निर्णय वरिष्ठ नेताओं पर ही छाेड़ दिया गया है। उनकी इच्छा होगी तो वह चुनाव लड़ें, इच्छा नहीं होगी तो न लड़ें। साथ ही पार्टी और सरकार में पद देने के लिए 75 साल की आयु सीमा लागू रहेगी। ऐसे में चुनाव में जीतने के बावजूद यह निश्चित नहीं होगा कि लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को मंत्रालय मिलेगा या नहीं!


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह