प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बीए, बीपीएड तक की पढ़ाई की। वह दो करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। छह करोड़ से अधिक की मालकिन उनकी पत्नी सरला यादव हैं। सैफई निवासी 64 वर्षीय शिवपाल सिंह यादव ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई जैन इंटर कालेज करहल (मैनपुरी), बीए केके डिग्री कालेज इटावा और बीपीएड की डिग्री क्रिश्चयन कालेज लखनऊ से प्राप्त की।
करोड़पति शिवपाल करते हैं खेतीबाड़ी, पत्नी पेट्रोल पंप और राइस मिल की डायरेक्टर