लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश की हरदोई (सुरक्षित) लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर ऊषा वर्मा को टिकट दिया है. इस सीट पर बीजेपी से अभी अंशुल वर्मा सांसद हैं जिनको पिछले चुनाव में 360501 (37.05फीसदी) वोट मिले थे. वहीं बीएसपी को 279158 (28.69 फीसदी) सपा (ऊषा वर्मा) को 276543 (28.42फीसदी), कांग्रेस को 23198 (2.39फीसदी) वोट मिले थे. इस सीट पर इस बार समीकरण बदले नजर आ रहे हैं और अगर लोकसभा चुनाव 2014 के आधार पर देखें तो सपा और बीएसपी मिलकर इस बार मिलकर बीजेपी का खेल खराब कर सकती हैं. क्योंकि दोनों ही पार्टियों के वोट प्रतिशत को मिला दें तो यह बीजेपी के वोट प्रतिशत से काफी आगे चला जाता है. वहीं कांग्रेस की हालत इस सीट पर काफी खराब है. बीजेपी के लिए इस सीट पर एक राहत भरी बात यह हो सकती है कि सपा नेता रहे नरेश अग्रवाल पार्टी में शामिल हो चुके हैं जिनका हरदोई में अच्छा-खासा प्रभाव है. लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि हरदोई में वह बीजेपी को कितने वोटें दिला पाएंगे.
लोकसभा चुनाव : हरदोई से मिला सपा ने दिया ऊषा वर्मा को टिकट, BSP के साथ मिलकर बिगाड़ सकती हैं बीजेपी का खेल