बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर देश की जनता के साथ छल करने का आरोप लगाया। उन्होंने तीन ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान आखिलेश यादव ने उनका साथ दिया। पहले ट्वीट में बसपा मुखिया ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी वोट की खातिर पाकिस्तान के खिलाफ किस्म-किस्म की बयानबाजी व कड़क मिजाज दिखाते हैं, दूसरी ओर पाक पीएम को बधाई की गुप्त चिट्ठी भेजते हैं। उन्होंने सवाल किया देश की जनता के साथ मोदी सरकार का इस प्रकार छलने का खेल क्या उचित है? उन्होंने जनता से सरकार से सावधान रहने की अपील की।
मायावती - पाक पीएम को चिट्ठी लिखकर मोदी ने जनता से किया छल, अखिलेश ने दिया साथ