मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उनका कोई खास एजेंडा नहीं है और उनका एकमात्र एजेंडा सिर्फ ईमानदारी है। उर्मिला ने मुंबई में अपने चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात कर रही थीं।
कांग्रेस ने उर्मिला को मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया। उर्मिला मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लडेंगी जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता संजय निरूपम को हराया था। जब उनसे पूछा गया कि वह राजनीति में नई हैं तो उनके खिलाफ चुनाव कैसे लड़ेंगी?
इस पर उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि उन्हें काफी अनुभव है लेकिन मुझे काफी लोगों का समर्थन हासिल है और उम्मीद है कि इस सफर में वे मेरे साथ रहेंगे क्योंकि मैं उनके सामने एक फिल्म स्टार के तौर पर पेश नहीं हो रही हूं।
एजेंडे के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरा कोई खास एजेंडा नहीं है। मेरा एजेंडा सिर्फ ईमानदारी है। मेरे पास कोई रणनीति, एजेंडा या पीआर नहीं है।
उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि मेरा मानना है कि जो लोग दिल से ईमानदार होते हैं और जानते हैं कि उन्हें कहां जाना है, वे अपना लक्ष्य हासिल कर लेते हैं।