पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग फिलहाल अपनी राजनीतिक पारी की ओपनिंग नहीं करने जा रहे हैं। दिल्ली भाजपा इकाई के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक सहवाग ने व्यक्तिगत कारणों से भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। सहवाग को पश्चिमी दिल्ली सीट से मैदान में उतारने पर पार्टी विचार कर रही थी। अभी इस सीट से भाजपा के प्रवेश वर्मा सांसद हैं।
हवाग ने ट्वीट कर कहा कि कुछ चीजें कभी नहीं बदलती, जैसे यह अफवाह। 2014 में भी और अब 2019 में भी, कोई नयापन नहीं। तब भी कोई रुचि नहीं थी और अब भी नहीं। उधर गौतम गंभीर अपनी राजनीतिक पारी को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं और आगामी चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेता के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही बैठकों में गौतम गंभीर शिरकत कर रहे हैं।
हाल ही में डिफेंस कालोनी में हुई ऐसी ही एक बैठक में वह पहुंचे थे। इस बारे में जब गंभीर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और यह सब अफवाह है। मालूम हो कि पिछले साल जब गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया था उस वक्त प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी थी। इसके बाद इस तरह की अटकले जतायी जाने लगा था कि वह राजनीति में उतरने वाले हैं लेकिन उस समय उन्होंने सभी अटकलों को नकार दिया था।