सात सीट छोड़ने पर मायावती का कांग्रेस पर तंज, UP की 80 सीटों पर लड़े चुनाव


लखनऊ। लोकसभा चुनाव तारीख के एलान होने के बाद सियासत तेज हो गई है। प्रतिदिन नेताओं की क्रिया-प्रतिक्रिया का दिन भर राजनीति में हलचल मचा देती है। इन सबके बीच मायावती ने ट्वीट से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहां की अस्सी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके चुनाव लड़े।


मायावती ने कहा कि हमारा यहां बना गठबंधन अकेले भाजपा को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है।कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु 7 सीटें छोडऩे की भ्रान्ति ना फैलाये?। एक दूसरे ट्वीट में मायावती ने बताया था कि बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है। हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आए दिन फैलाए जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आएं।


आपको बताते जाए कि रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के लिए सात सीटें छोडऩे का एलान किया था।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
सभी देशवासियों को नवरात्रि दशहरा व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- मोहनलाल अग्रवाल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
क्या सरकारी अव्यवस्थाओं के चलते कोविड से अधिक जानलेवा साबित हो रहा है ब्लैक फंगस
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या