कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के नीमच की रैली में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि मोदी जी आपने आम खाना सिखा दिया, आपने कुर्ता काटना सिखा दिया, अब आप देश को ये भी बता दीजिए कि आपने पांच सालों में हिंदुस्तान के बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया है? राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों और वायुसेना प्रमुख से कहा था " खराब मौसम हमारे लिए फायदेमंद होगा, खराब मौसम में रडार हमारे विमानों को ट्रैक नहीं कर पाएंगे"। उन्होंने कहा कि मोदी जी जब भी भारत में बारिश होती है, तो क्या सभी विमान राडार से गायब हो जाते हैं ? कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि एयर स्ट्राइक से पहले खराब मौसम होने के कारण उन्होंने एयर चीफ से कहा था कि बादल की वजह से हमारे विमान को पाकिस्तानी रडार नहीं पकड़ पाएंगे और हमारा मिशन सफल हो जाएगा।
मध्यप्रदेश में बोले राहुल, मोदी जी आपने हिंदुस्तान के बेरोजगार युवाओं के लिए पांच साल में क्या किया?