लखनऊ की जनता ने जो स्नेह दिया है उसका मैं ताउम्र ऋणी रहूँगा: राजनाथ सिंह

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा आयोजित कार्यकर्ता अभिनन्दन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ की जनता ने हमे जो स्नेह दिया है उसका मैं ताउम्र ऋणी रहूँगा। लखनऊ के कार्यकर्ताओं ने भी बहुत मेहनत की है। मैं आप सबका आभार धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। आज कुछ का सम्मान हुआ और आगे सबका सम्मान होगा। लखनऊ
की जनता का जो ऋण है वह ताजिन्दगी नही अदा कर पाऊगां, मैं उस समय भावुक हो जाता हूँ जब विभिन्न एजेंसियों द्वारा अब सर्वे हो रहा था तो उन्होंने कहा किसी ने भी आपके विरूद्ध कुछ नही बोला अपितु विपक्षियों ने भी कुछ नही बोला। मैं चाहता था कि मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं के गले में अपने हाथों से माला डालूं। लेकिन आज यह नही हो पाया, मैं कहूगां महानगर अध्यक्ष से कि वह चाहे 3 महीने लगे चाहे चार महीन लगे मण्डलशः कार्यक्रम करें मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं के गले में अपने हाथों से माला डालकर अभिनन्दन करना चाहता हूँ।


देश की जनता ने और लखनऊवासियों ने देश के प्रधानमंत्री को आपार जनसमर्थन दिया है सपा बसपा गठबंधन के बाद लोग तरह तरह के कयास लगा रहे थे, लेकिन प्रदेश की जनता ने उन्हें 40 प्रतिशत भी मत नही दिये और भारतीय जनता पार्टी को 50 प्रतिशत से ज्यादा मत दिये हैं। यह बहुत बड़ी बात है, पांच साल सरकार चलाने के बाद भी कोई एन्टी इन्कम्बसी नही थी बल्कि प्रो इन्कम्बसी थी पहले से ज्यादा मत प्रतिशत और सांसद देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को दिया है यह बहुत बड़ी बात है।


मैंने यहां मंचासीन लोगों से चर्चा की है कि अब लखनऊ के लिये और क्या करना है हमे बतायें बहुत सारे कार्य है जो किये जाने हैं, इन सभी कार्यों का श्रेय मैं दिवाकर त्रिपाठी को देना चाहता हूँ वास्तव में वह अभिनन्दन के पात्र है।


हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने ऐसा सोचा है कि देश के लोगों की न्यूनतम आवश्यकताओं को तो कम से कम पूरा किया जाये। हमारे देश के जवानों ने देश को गौरव प्रदान किया है। सर्जिकल स्ट्राइक तो किया ही है, एयर स्ट्राइक भी करके सारी दुनिया को बता दिया कि भारत कमजोर देश नही है।
हमारे देश के प्रधानमंत्री ने यह बहुत बड़ा काम किया है, उनका अभिनन्दन किया जाना नही है। उन्होंने जो वैज्ञानिकों एवं सेना के जवानों के लिये कार्य किये है और वन रैंक वन पेंशन के रिवीजन और डिफेंस कॉरिडोर का जो बड़ा कार्य होना है यह सब दायित्व हमे दिया है। यह सब बहुत बड़ा कार्य है, 272 तरह के रक्षा शस्त्रों का निर्माण होना है। इस तरह के कार्यों में समय लगता है लेकिन यह कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा, प्रदेश सरकार से चर्चा प्रारम्भ हो गयी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विधानसभा प्रभारी मान सिंह, हृदयनारायण श्रीवास्तव, मनोहर सिंह, विनोद बाजपेयी, विधानसभा संयोजक अनुराग मिश्रा अन्नू, त्रिलोक सिंह अधिकारी सहित मण्डल अध्यक्षों एवं क्षेत्रीय पार्षद को माला पहनाकर अभिनन्दन किया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या